अमडंडा ने मुर्गीयाचक को हराया

फोटोसन्हौला. युवा क्रिकेट क्लब रमासी के तत्वावधान में मंगलवार को रूपनगर मैदान बड़ी रमासी पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. उदघाटन मैच मुर्गीयाचक और अमडंडा के बीच खेला गया. टॉस जीत कर मुर्गीयाचक ने फिल्डिंग करने का फैसला लिया. अमडंडा की टीम ने 16 ओवर में 9 विकेट खो कर 123 रन बनाये. मुर्गीयाचक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 10:04 PM

फोटोसन्हौला. युवा क्रिकेट क्लब रमासी के तत्वावधान में मंगलवार को रूपनगर मैदान बड़ी रमासी पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. उदघाटन मैच मुर्गीयाचक और अमडंडा के बीच खेला गया. टॉस जीत कर मुर्गीयाचक ने फिल्डिंग करने का फैसला लिया. अमडंडा की टीम ने 16 ओवर में 9 विकेट खो कर 123 रन बनाये. मुर्गीयाचक की 10 ओवर में ही 77 रन बना कर आउट हो गयी. अमडंडा के खिलाड़ी अजय कुमार ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए एक छक्के और एक चौके के सहारे 15 रन बनाये और तीन विकेट भी झटके. अंपारयर दिवाकर और अरुण कुमार थे. इससे पहले टूर्नामेंट का उदघाटन जदयू नेता अरविंद कुमार अकेला ने बैटिंग कर किया. जिला पार्षद संजीत सुमन ने बॉलिंग की. मौके पर क्लब के मुकेश साह, अध्यक्ष दिवाकर, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार, बंटी कुमार, संतोष, अजीत, दीपक, निरंजन के अलावा बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version