कहलगांव में दो दिनों से जलापूर्ति ठप
कहलगांव. नगर पंचायत क्षेत्र में दो दिनों से जलापूर्ति ठप है. पानी के लिए शहर के लोग परेशान हैं. सुबह डब्बा लेकर लोग दूर-दूर तक पानी लाने जाते दिखे. पीएचइडी के कनीय अभियंता अखिलेश कुमार ने बताया कि कुलकुलिया के पास स्थित सिंचाई कॉलोनी इंटेकबेल में खराबी आ गयी है. काली घाट इंटेकवेल से आपूर्ति […]
कहलगांव. नगर पंचायत क्षेत्र में दो दिनों से जलापूर्ति ठप है. पानी के लिए शहर के लोग परेशान हैं. सुबह डब्बा लेकर लोग दूर-दूर तक पानी लाने जाते दिखे. पीएचइडी के कनीय अभियंता अखिलेश कुमार ने बताया कि कुलकुलिया के पास स्थित सिंचाई कॉलोनी इंटेकबेल में खराबी आ गयी है. काली घाट इंटेकवेल से आपूर्ति शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है. बुधवार से जलापूर्ति शुरू हो जायेगी. दो नाबालिग बहन को भगाने का केस दर्जकहलगांव. अंतीचक थाना अंतर्गत परशुरामचक गांव की दो नाबालिग बहनों को शादी की नीयत से भगा ले जाने का मामला उनके पिता ने अंतीचक थाना में दर्ज कराया है. मनिहारी गांव के सुबोध गुप्ता के पुत्र गोपी व अन्य दो को नामजद किया गया है. लड़कियों का ननिहाल मनिहारी गांव में है. बड़ी लड़की 16 साल की है. उसने ननिहाल में ही रहकर इंटर की परीक्षा पास की है. कुछ दिन पूर्व लड़की के मामा ने लड़की को उसके घर पहंुचा दिया था. उनका कहना था कि वहां पड़ोस के लड़के तंग करते हैं. दूसरी लड़की 12 वर्ष की है. पांच जनवरी को दोनों को भगाया गया है. लड़कियों को लेकर भागे लड़के ने फोन पर घर वालों से कहा था कि वे लोग दो दिन में वापस आ जायेंगे, लेकिन वे नहीं आये. नौ दिन बाद भी वे लोग नहीं लौटे, तो लड़कियों के पिता ने थाना में मामला दर्ज कराया.