14.40 घंटे बाद भी नहीं पहुंची विक्रमशिला एक्सप्रेस
संवाददाता, भागलपुरकोहरे का के कारण रिकॉर्ड विलंब से ट्रेनें चल रही है. मंगलवार अपराह्न 12.20 बजे आनेवाली विक्रमशिला एक्सप्रेस 14.40 घंटे बाद रात तीन बजे तक भी भागलपुर नहीं पहुंची थी. डाउन ब्रह्मपुत्र मेल भी आठ घंटे विलंब से चल रही थी. इसके पहुंचने का समय शाम 7.45 बजे है. दिल्ली जानेवाली फरक्का एक्सप्रेस भी […]
संवाददाता, भागलपुरकोहरे का के कारण रिकॉर्ड विलंब से ट्रेनें चल रही है. मंगलवार अपराह्न 12.20 बजे आनेवाली विक्रमशिला एक्सप्रेस 14.40 घंटे बाद रात तीन बजे तक भी भागलपुर नहीं पहुंची थी. डाउन ब्रह्मपुत्र मेल भी आठ घंटे विलंब से चल रही थी. इसके पहुंचने का समय शाम 7.45 बजे है. दिल्ली जानेवाली फरक्का एक्सप्रेस भी पांच घंटे विलंब से चल रही है. इसके भागलपुर आने का समय रात के 11.30 बजे है.