बौंसी मेले का उद्घाटन आज
बांका: अंग क्षेत्र की धरती पर लगनेवाले पूर्व बिहार के प्रसिद्ध बौंसी मेला (मंदार महोत्सव) का उद्घाटन बुधवार को राज्य के राजस्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव करेंगे. एक महीने तक चलनेवाले मेले के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सूबे के पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी उपस्थित होंगे. मंदार महोत्सव को पहली बार […]
बांका: अंग क्षेत्र की धरती पर लगनेवाले पूर्व बिहार के प्रसिद्ध बौंसी मेला (मंदार महोत्सव) का उद्घाटन बुधवार को राज्य के राजस्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव करेंगे. एक महीने तक चलनेवाले मेले के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सूबे के पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी उपस्थित होंगे. मंदार महोत्सव को पहली बार राजकीय मेले का दर्जा मिलने की वजह से इसे दुल्हन की तरह सजाया गया है.
मेले में बॉलीवुड के पाश्र्व गायक कुणाल गांजेवाला, कव्वाल तसलीम आरिफ व टीना परवीन कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. साथ ही सूफी संगीत स्मिता बेल्लुर, लोक संगीत सत्येंद्र कुमार, राज आसू बैंड एंड डांस ग्रुप भी अपनी प्रतिभा दिखायेंगे.
प्रशासन ने इस बार थियेटर को परमिशन नहीं दिया है. कार्यक्रम में बांका विधायक राम नारायण मंडल, अमरपुर विधायक जनार्दन मांझी, बेलहर विधायक गिरिधारी यादव, धोरैया विधायक मनीष कुमार, कटोरिया विधायक सोने लाल हेंब्रम, विधान पार्षद मनोज यादव, एनके यादव, संजीव कुमार सिंह, जिप अध्यक्ष श्वेता देवी, इंदू देवी आदि कार्यक्रम शामिल होंगे. समापन समारोह में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के पहुंचने की संभावना है.