लूटकांड का साजिशकर्ता गिरफ्तार

भागलपुर: यूको बैंक रुपये लूटकांड के साजिशकर्ता विश्वनाथ महतो को साइबर सेल की पुलिस टीम ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी उसके ससुराल कोयली खुटाहा से की गयी है. सिटी डीएसपी वीणा कुमारी ने बताया कि 31 अक्तूबर 2012 को यूको बैंक तिलकामांझी से शंभुगंज यूको बैंक की शाखा को पंद्रह लाख रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2013 10:00 AM

भागलपुर: यूको बैंक रुपये लूटकांड के साजिशकर्ता विश्वनाथ महतो को साइबर सेल की पुलिस टीम ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी उसके ससुराल कोयली खुटाहा से की गयी है. सिटी डीएसपी वीणा कुमारी ने बताया कि 31 अक्तूबर 2012 को यूको बैंक तिलकामांझी से शंभुगंज यूको बैंक की शाखा को पंद्रह लाख रुपये भेजा जा रहा था. इस दौरान यूको बैंक की किराये की गाड़ी को चंपा पुल पुरानी सराय मोड़ के पास सशस्त्र मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने रोक कर लूट ली थी. इस मामले में पुलिस ने दुधनाथ महतो को गिरफ्तार किया था. जिसने इस कांड के साजिशकर्ता के रुप में विश्वनाथ महतो का नाम बताया था. वह शाहकुंड के बेलथू का रहनेवाला है.

सिटी डीएसपी वीणा कुमारी व कोतवाली थानाध्यक्ष अमर नाथ तिवारी ने विश्वनाथ महतो से पूछताछ की. उसने बताया कि उसकी इस मामले में संलिप्तता नहीं है. उसे बेवजह फंसाया जा रहा है. जिस दिन घटना हुई थी उस दिन उसकी सास का निधन हुआ था. उसने बताया कि इस कांड में उसके भाई निरंजन महतो की संलिप्तता है. वह दिल्ली भाग गया है. उसने बताया कि भाई व पिता से वह अलग रह रहा है.

शाहकुंड थाना क्षेत्र में वह पुल-पुलिया निर्माण का काम करता है. उसने बेलथू में 11 पुल का निर्माण कराया है. उसे बेवजह इस मामले में फंसाया जा रहा है. वह पुलिस का मुखबिर रहा है. खड़गपुर थानाध्यक्ष विश्व बंधु को उन्होंने 88 हजार रुपये लूटकांड में सफलता दिलवाया था. इस मामले में उसने अपने भाई को आत्मसमर्पण के लिए विवश किया था.

Next Article

Exit mobile version