आइसा ने सीएम का पुतला फूंका

भागलपुर: राज्यव्यापी प्रतिवाद मार्च के तहत आइसा ने गुरुवार को टीएनबी कॉलेज मुख्य द्वार पर बीपीएससी एवं एसएससी में परीक्षा फीस बढ़ाने के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इसी दौरान सदस्यता व संघर्ष अभियान चलाया गया, जिसमें 300 छात्र-छात्राओं ने सदस्यता ग्रहण की. इस अभियान का समापन नौ अगस्त को विश्वविद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2013 10:02 AM

भागलपुर: राज्यव्यापी प्रतिवाद मार्च के तहत आइसा ने गुरुवार को टीएनबी कॉलेज मुख्य द्वार पर बीपीएससी एवं एसएससी में परीक्षा फीस बढ़ाने के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इसी दौरान सदस्यता व संघर्ष अभियान चलाया गया, जिसमें 300 छात्र-छात्राओं ने सदस्यता ग्रहण की. इस अभियान का समापन नौ अगस्त को विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के सामने धरना के साथ होगा.

आइसा की राज्य अध्यक्ष रिंकी ने कहा कि गांधी विचार विभाग के छात्र एवं आइसा कार्यकर्ताओं ने उत्पीड़न के आरोपी शिक्षक को फिर से बहाल करने के विरोध में कुलपति का घेराव किया. इस मौके पर सुमन, सूरज, अभिमन्यु, मृत्युंजय, बमबम, अंबुज आनंद, जियाउद्दीन, सुकेश, मनीष, लालू आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version