अधिकतम तापमान 17.1 व न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रहातसवीर: सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुर कोहरे की चादर में बुधवार को शहर लिपटा रहा. सुबह दस बजे तक ऐसा लग रहा था, मानो अभी सुबह हुई हो. वहीं, दोपहर बाद जब सूर्यदेव ने दर्शन दिया तो भी उनकी रोशनी में इतनी गरमी नहीं थी. कृषि मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि अगले दो से तीन दिनों के बाद दिन में खिली धूप होने की संभावना जतायी गयी है. कृषि मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार ने बताया कि उत्तर-पश्चिम हवा बुधवार को कमजोर पड़ गयी. इसकी रफ्तार महज 2.9 किलोमीटर प्रति घंटे की रह गयी. इससे न्यूनतम तापमान बुधवार को 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा. उन्होंने कहा कि अगले एक से दो दिनों में खिली धूप का आनंद लोग ले सकेंगे. सुबह के समय कोहरे छाये रहने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि दिन में सुकून देनेवाली धूप होगी. कोहरे की चादर ने कम की दृश्यता बुधवार को कोहरे की चादर ने सड़क पर दृश्यता कम कर दी. सड़क पर करीब 50 मीटर की दूरी वाले वाहन भी नजर नहीं आ रहे थे. इससे विक्रमशिला पुल सहित सबौर व नाथनगर की ओर जानेवाली सड़क पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही. शाम के समय ठंड से बचाव के लिए निगम के निर्धारित चौराहों पर अलाव की सुविधा मुहैया करवायी गयी. इन जगहों पर लोगों की भीड़ देखी गयी.
दोपहर तक कोहरे में लिपटा रहा शहर
अधिकतम तापमान 17.1 व न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रहातसवीर: सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुर कोहरे की चादर में बुधवार को शहर लिपटा रहा. सुबह दस बजे तक ऐसा लग रहा था, मानो अभी सुबह हुई हो. वहीं, दोपहर बाद जब सूर्यदेव ने दर्शन दिया तो भी उनकी रोशनी में इतनी गरमी नहीं थी. कृषि मौसम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement