– जिले में पारंपरिक तिथि के अनुसार बुधवार को भी मना मकर संक्रांति का त्योहार – ज्योतिषाचार्य के अनुसार मकर संक्रांति आज – गुरुवार को प्रात: गंगा तटों पर उमड़ेगा सैलाब-कंबल दान व दरिद्र नारायण का कराया भोज – आज भी बाजार में उमड़ी ग्राहकों की भीड़फोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर बुधवार मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया. ज्योतिषाचार्य के अनुसार 15 जनवरी गुरुवार को मकर संक्रांति होने से प्रात: विभिन्न गंगा तटों बरारी सीढ़ी घाट, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट, मुसहरी घाट, पुल घाट आदि पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा. बुधवार को भी कई गंगा तटों पर श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद गंगा में दीपदान किया. विभिन्न स्थानों पर लोग दरिद्र नारायण को भोज करा, वस्त्र व पैसे दान किये. अधिकतर लोग अपने इस्ट देव की पूजा-अर्चना के बाद दही चूड़ा, तिलकुट, तिलवा, लाई व विभिन्न प्रकार की सब्जी का आनंद लिया. आज भी बाजार में तिलकुट, तिलवा, लाई, दही, कतरनी चूड़ा, गुड़, फूल गोभी, मटर, टमाटर व पतंग खरीदारों की भीड़ उमड़ी व लाखों का कारोबार हुआ. चूड़ा व्यवसायी चंदन विश्वास ने बताया कि एक दिन पहले 20 क्विंटल कतरनी चूड़ा का कारोबार हुआ. आज भी 10 क्विंटल से अधिक चूड़ा का कारोबार हुआ. बाजार में स्टॉक की कमी से 60 रुपये किलो कतरनी चूड़ा बिका. दही विक्रेता नंद किशोर साह ने बताया कि सुबह से ही दही लेने के लिए लाइन लग गयी थी. 90 से 100 रुपये किलो तक दही बिके. कहीं-कहीं दही विक्रेता इससे अधिक दाम पर भी दही की कमी का हवाला देकर बेच रहे थे.
पारंपरिक तरीके से मना मकर संक्रांति
– जिले में पारंपरिक तिथि के अनुसार बुधवार को भी मना मकर संक्रांति का त्योहार – ज्योतिषाचार्य के अनुसार मकर संक्रांति आज – गुरुवार को प्रात: गंगा तटों पर उमड़ेगा सैलाब-कंबल दान व दरिद्र नारायण का कराया भोज – आज भी बाजार में उमड़ी ग्राहकों की भीड़फोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement