सांसद चिराग के आगमन को लेकर स्वागत टीम गठित
फोटो आशुतोष :संवाददाता,भागलपुर. बसंतपुर लोदीपुर में 19 जनवरी को होने वाले लोजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद सह केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान के आगमन की तैयारी को लेकर गुरुवार को पार्टी कार्यालय में बैठक हुई. जिलाध्यक्ष मुरारी पासवान ने कहा कि सांसद के आगमन को लेकर सुलतानगंज से कार्यक्रम स्थल तक तोरणद्वार व […]
फोटो आशुतोष :संवाददाता,भागलपुर. बसंतपुर लोदीपुर में 19 जनवरी को होने वाले लोजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद सह केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान के आगमन की तैयारी को लेकर गुरुवार को पार्टी कार्यालय में बैठक हुई. जिलाध्यक्ष मुरारी पासवान ने कहा कि सांसद के आगमन को लेकर सुलतानगंज से कार्यक्रम स्थल तक तोरणद्वार व होर्डिंग व बैनर लगाया जायेगा. सांसद का जगह-जगह स्वागत किया जायेगा. कार्यक्रम में नाथनगर व सुलतानगंज के विधान सभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को तैयार किया जायेगा. पार्टी को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को सदस्य बनाने पर भी विचार किया जायेगा. कार्यक्रम को लेकर 12 सदस्यीय स्वागत समिति का गठन किया गया है. बैठक में पार्टी के प्रदेश महासचिव अमर सिंह कुशवाहा व युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बने उत्तम कुमार मिश्रा को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया. मौके पर संगीता तिवारी, आशुतोष पासवान, गोविंद मंडल, नवल किशोर पासवान, शंकर चौधरी, राजीव कुमार, विनोद पांडे, दिलीप पासवान, अंशुमान सिंह आदि उपस्थित थे.