बिना हेलमेट के पेट्रोल दिया, तो होगी कार्रवाई

– जिले के सभी पेट्रोल पंप मालिकों को सीसीटीवी लगाने का दिया निर्देश- नियम का पालन नहीं करने वाले पेट्रोल पंप का लाइसेंस होगा रद्द- हेलमेट लेकर मोटरसाइकिल खरीदने वालों को ही एजेंसी वाले उपलब्ध कराये मोटरसाइकिल – बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआइ,जिले के सभी एसडीओ व डीएसपी थे उपस्थित- फोटो सुरेंद्र संवाददाता,भागलपुर अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 9:03 PM

– जिले के सभी पेट्रोल पंप मालिकों को सीसीटीवी लगाने का दिया निर्देश- नियम का पालन नहीं करने वाले पेट्रोल पंप का लाइसेंस होगा रद्द- हेलमेट लेकर मोटरसाइकिल खरीदने वालों को ही एजेंसी वाले उपलब्ध कराये मोटरसाइकिल – बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआइ,जिले के सभी एसडीओ व डीएसपी थे उपस्थित- फोटो सुरेंद्र संवाददाता,भागलपुर अब पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल सवार को पेट्रोल नहीं मिलेगा. सभी पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे. बिना हेलमेट के जिले के किसी भी पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल सवार को पेट्रोल दिया गया, तो पेट्रोल मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इतना ही नहीं संबंधित पेट्रोल पंप मालिक को कारण बताओ नोटिस दिया जायेगा और पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द किया जायेगा. बुधवार अपर समाहर्ता कार्यालय में अपर समाहर्ता हरि शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी डॉ जवाहर प्रसाद सिंह, मोटर यान निरीक्षक संतोष कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक व जिले के सभी एसडीओ व डीएसपी उपस्थिति थे. जिला परिवहन पदाधिकारी डॉ जवाहर प्र्रसाद सिन्हा ने बताया कि जिले के सभी मोटरसाइकिल एजेंसी वालों को निर्देश दिया जायेगा कि जो हेलमेट लेकर मोटरसाइकिल खरीदने आये, उन्हें ही मोटरसाइकिल बेची जाये. बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल खरीदने वालों को मोटरसाइकिल नहीं बेची लाये. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी थानाध्यक्षों को उनके क्षेत्र के दुर्घटना वाले स्थानों पर यातायात नियम का स्लोगन लिखा जाये.

Next Article

Exit mobile version