किशनगंज विकास के पथ पर अग्रसर : नौशाद

किशनगंज जिला के 25 वर्ष पूरा होने पर रजत जयंती समारोह का आयोजनअल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नौशाद आलम ने किया उद्घाटन- जिला स्मारिक ा ‘रजत प्रवेश’ का हुआ विमोचन – मुख्यमंत्री के नहीं आने का लोगों को रहा मलालप्रतिनिधि, किशनगंजजिला स्थापना के 25 वर्ष पूरा होने के अवसर पर आयोजित रजत जयंती समारोह का अल्पसंख्यक कल्याण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 9:03 PM

किशनगंज जिला के 25 वर्ष पूरा होने पर रजत जयंती समारोह का आयोजनअल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नौशाद आलम ने किया उद्घाटन- जिला स्मारिक ा ‘रजत प्रवेश’ का हुआ विमोचन – मुख्यमंत्री के नहीं आने का लोगों को रहा मलालप्रतिनिधि, किशनगंजजिला स्थापना के 25 वर्ष पूरा होने के अवसर पर आयोजित रजत जयंती समारोह का अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नौशाद आलम ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. स्थानीय खगड़ा स्टेडियम में आयोजित समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि सूबे के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के हाथों होना सुनिश्चित था. परंतु कार्यक्रम में अचानक बदलाव होने के कारण मुख्यमंत्री समारोह में शामिल नहीं हो सके. इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि जिला बनने के बाद किशनगंज विकास के पथ पर अग्रसर है. आपकी भावनाओं से मुख्यमंत्री को कराऊंगी अवगतसमारोह की विशिष्ट अतिथि समाज कल्याण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री लेशी सिंह भी देर से समारोह स्थल पर पहुंचीं. कार्यक्रम के बीच में पहुंची लेशी सिंह ने जिला स्मारिक ा ‘रजत प्रवेश’ का विमोचन किया. इस अवसर पर खगड़ा स्टेडियम परिसर में कृषि यांत्रीकरण मेले का अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री आलम ने फीता काट कर शुभारंभ किया. जिला स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया है. समाज कल्याण मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि हम आपकी भावनाओं और आपकी अपेक्षाओं को समझते हैं. मैं आपकी भावनाओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराऊंगी.

Next Article

Exit mobile version