पेंशनर समाज का डीइओ कार्यालय पर धरना 19 को
वरीय संवाददाता, भागलपुरसेवानिवृत्त व कार्यरत शिक्षकों को सरकारी नियमानुसार 12 वर्षों की सेवा पर वरीय वेतनमान व 24 वर्षों की सेवा पर प्रवरण वेतनमान देने में आनाकानी को लेकर पेंशनर समाज 19 जनवरी को डीइओ कार्यालय के समक्ष धरना देगा. जिला सचिव कपिलदेव राय ने बताया कि डीइओ प्रकाश रंजन कुमार ने पेंशनर दिवस समारोह […]
वरीय संवाददाता, भागलपुरसेवानिवृत्त व कार्यरत शिक्षकों को सरकारी नियमानुसार 12 वर्षों की सेवा पर वरीय वेतनमान व 24 वर्षों की सेवा पर प्रवरण वेतनमान देने में आनाकानी को लेकर पेंशनर समाज 19 जनवरी को डीइओ कार्यालय के समक्ष धरना देगा. जिला सचिव कपिलदेव राय ने बताया कि डीइओ प्रकाश रंजन कुमार ने पेंशनर दिवस समारोह में उपस्थित होकर तीन दिनों के अंदर इसे स्वीकृत करने की घोषणा की थी, लेकिन अब स्थापना समिति की बैठक पर रोक व आरक्षण का रोस्टर बनाने का बहाना बनाने लगे हैं, जबकि सरकारी आदेश में ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि डीइओ व डीपीओ की हठधर्मिता समाप्त करने के लिए रोषपूर्ण ढंग से धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.