छोटी खंजरपुर में सिटीजन टेलर्स में हजारों की चोरी
तसवीर : सुरेंद्र भागलपुर. बरारी थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर सिटीजन टेलर्स का ताला तोड़ कर चोरों ने 80 हजार रुपये का कपड़ा चुरा लिया. टेलर्स मालिक करीम ने बरारी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है. घटना मंगलवार रात की है. करीम ने बताया कि रात में वह दुकान बंद कर घर गये. सुबह दुकान […]
तसवीर : सुरेंद्र भागलपुर. बरारी थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर सिटीजन टेलर्स का ताला तोड़ कर चोरों ने 80 हजार रुपये का कपड़ा चुरा लिया. टेलर्स मालिक करीम ने बरारी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है. घटना मंगलवार रात की है. करीम ने बताया कि रात में वह दुकान बंद कर घर गये. सुबह दुकान आये तो दरवाजा का ताला टूटा हुआ था और अंदर का सारा सामान अस्त-व्यस्त था. छानबीन में पता चला कि ग्राहकों के कई कपड़े चोरी हो गये. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. क्या-क्या चोरी हुआबैटरा : 01इनर्वटर : 01गैस सिलिंडर : 01साड़ी : 15सिला पैंट : 50सिला शर्ट : 50सिल्क कुरता : 15सामान्य कुरता : 10सलवार शूट : 10ब्लाउज : 10पेटीकोट : 10पैजामा : 10