डस्ट डाल कर भरे जा रहे एनएच 80 के गड्ढे
कहलगांव. एनएच 80 पर त्रिमुहान से कहलगांव सेंट जोसेफ स्कूल से पकड़तल्ला गांव के बीच गड्ढे में तब्दील हो चुकी सड़क को मेटल व डस्ट से भरा जा रहा है. लेकिन, संवेदक द्वारा रोड को ही किनारे से काट कर बीच में डलवाया जा रहा है. तीन-चार इंच मेटल डाला जा रहा है. यह गुणवत्ता […]
कहलगांव. एनएच 80 पर त्रिमुहान से कहलगांव सेंट जोसेफ स्कूल से पकड़तल्ला गांव के बीच गड्ढे में तब्दील हो चुकी सड़क को मेटल व डस्ट से भरा जा रहा है. लेकिन, संवेदक द्वारा रोड को ही किनारे से काट कर बीच में डलवाया जा रहा है. तीन-चार इंच मेटल डाला जा रहा है. यह गुणवत्ता के अनुकूल नहीं है. अभियंता प्रमुख केदार बैठा ने बताया कि रोड को मशीन द्वारा समतलीकरण कर आठ इंच मेटल डाला जाना है. अभियंता प्रमुख ने बताया कि मार्च तक रोड का निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा.