जिला स्तर पर होने वाली नियुक्ति पर रोक
वरीय संवाददाता,भागलपुर.जिला स्तर पर सिविल सर्जन व जिला स्वास्थ्य समिति के स्तर पर कर्मचारियों के बहाली की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अपर कार्यपालक निदेशक राहुल कुमार ने 13 जनवरी को सभी सिविल सर्जन को पत्र लिख कर निर्देश दिया है कि जिला स्तर के उन सभी पदों पर नियुक्ति […]
वरीय संवाददाता,भागलपुर.जिला स्तर पर सिविल सर्जन व जिला स्वास्थ्य समिति के स्तर पर कर्मचारियों के बहाली की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अपर कार्यपालक निदेशक राहुल कुमार ने 13 जनवरी को सभी सिविल सर्जन को पत्र लिख कर निर्देश दिया है कि जिला स्तर के उन सभी पदों पर नियुक्ति का निर्देश 12 दिसंबर को राज्य स्वास्थ्य समिति ने दिया था. इसके बाद अलग-अलग विज्ञापन भी अखबारों में प्रकाशित कराये गये थे, लेकिन अब नियुक्ति जिला स्तर से नहीं होगी.उन्होंने कहा है कि उच्च स्तरीय निर्णय के अनुसार जिलों के प्रखंड स्तरीय पदों को छोड़ कर शेष सभी पदों पर चयन की प्रक्रिया राज्य स्तर से केंद्रीकृत रूप से की जायेगी. नियुक्ति के अनुशंसा की कॉपी जिला स्वास्थ्य समिति को भेज दी जायेगी.