भागलपुर से भटकी किशोरी पुरानी दिल्ली में मिली
भागलपुर. भागलपुर से भटकी एक किशोरी को पुरानी दिल्ली रेल पुलिस ने एक ट्रेन से बरामद किया है. किशोरी अपना नाम परवीन, पिता का नाम अख्तर बताती है. किशोरी की उम्र करीब 15 साल है और वह अपना घर डोभिन गांव बताती है. रेल पुलिस ने फिलहाल लड़की को हरिनगर के निर्मल छाया में रखा […]
भागलपुर. भागलपुर से भटकी एक किशोरी को पुरानी दिल्ली रेल पुलिस ने एक ट्रेन से बरामद किया है. किशोरी अपना नाम परवीन, पिता का नाम अख्तर बताती है. किशोरी की उम्र करीब 15 साल है और वह अपना घर डोभिन गांव बताती है. रेल पुलिस ने फिलहाल लड़की को हरिनगर के निर्मल छाया में रखा है. रेल पुलिस ने भागलपुर एसएसपी को सूचना भेजी है और लड़की के माता-पिता और गांव के बारे में पता लगाने का अनुरोध किया है.