गति धीमी, लक्ष्य पूरा होना मुश्किल
भागलपुर: सरकार व जिला प्रशासन लाख कोशिश कर ले लेकिन इस बार भी धान खरीद का लक्ष्य पूरा होना मुश्किल है. आंकड़े इस बात की गवाही भी दे रहे हैं. सरकार की ओर से जिला को इस बार भी 45 हजार मीट्रिक टन (एमटी) धान खरीद का लक्ष्य दिया गया है. जिला प्रशासन ने इस […]
भागलपुर: सरकार व जिला प्रशासन लाख कोशिश कर ले लेकिन इस बार भी धान खरीद का लक्ष्य पूरा होना मुश्किल है. आंकड़े इस बात की गवाही भी दे रहे हैं. सरकार की ओर से जिला को इस बार भी 45 हजार मीट्रिक टन (एमटी) धान खरीद का लक्ष्य दिया गया है. जिला प्रशासन ने इस आधार पर धान खरीद के लिए माइक्रो प्लान भी बनाया लेकिन यह प्लान अभी से ही ध्वस्त होता जा रहा है. विभाग के अनुसार अब तक करीब 437 एमटी धान की ही खरीद हो पायी है.
कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिला में इस बार धान का अनुमानित उत्पादन 318416.8 टन है. इसे देखते हुए ही सरकार की ओर से धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया जाता है, लेकिन लक्ष्य के अनुरूप कभी खरीद पूरी नहीं हो पाती है. नवंबर माह से ही धान की कटाई शुरू हो जाती है. इसे देखते हुए विभाग की ओर से भी नवंबर के अंतिम सप्ताह में ही खरीद की अधिसूचना जारी की गयी थी, लेकिन नवंबर, दिसंबर में खरीद ही शुरू नहीं हो पायी.
पिछले कई वर्षो से नहीं पूरा हो रहा लक्ष्य
जिला में धान खरीद का लक्ष्य पिछले कई वर्षो से पूरा नहीं हो रहा है. वर्ष 2012-13 व 2013-14 में भी धान खरीद का लक्ष्य 45 हजार एमटी ही रखा गया था, लेकिन खरीद मात्र 25 हजार एमटी के आसपास ही हो पायी थी. यह स्थिति भी तब थी, जबकि पिछले वर्ष जनवरी माह तक करीब 2500 एमटी की खरीद पूरी हो चुकी थी. इस वर्ष अब तक मात्र 437 एमटी धान की खरीद के बावजूद विभागीय पदाधिकारी लक्ष्य प्राप्त करने व खरीद में तेजी आने के प्रति आशान्वित हैं. पदाधिकारी कहते हैं कि जिला में धान की कटाई ही देर तक हुई है और नमी के कारण अब तक सही तरीके से खरीद शुरू नहीं हो पायी है. मौसम विभाग ने अब मौसम साफ रहने की संभावना जतायी है.
यदि मौसम साफ रहा और धूप खिली तो धान की नमी समाप्त हो जायेगी और खरीद में तेजी आयेगी. साथ ही पिछले दिनों 300 रुपये प्रति क्विंटल बोनस की घोषणा के बाद पदाधिकारियों को खरीद में तेजी आने की संभावना है.