एसी बोगी को कूल करनेवाली मशीन चुरानेवाला गिरफ्तार

भागलपुर: भागलपुर रेलवे स्टेशन यार्ड में खड़ी ट्रेनों की एसी बोगी से स्वीच वायर, कंडक्टर चोरी करने वाले प्रमोद दास को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रमोद की गिरफ्तारी मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हरिजन टोला से हुई. 11 जनवरी को प्रमोद के खिलाफ आरपीएफ भागलपुर पोस्ट में मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद से आरपीएफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 9:44 AM
भागलपुर: भागलपुर रेलवे स्टेशन यार्ड में खड़ी ट्रेनों की एसी बोगी से स्वीच वायर, कंडक्टर चोरी करने वाले प्रमोद दास को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

प्रमोद की गिरफ्तारी मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हरिजन टोला से हुई. 11 जनवरी को प्रमोद के खिलाफ आरपीएफ भागलपुर पोस्ट में मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद से आरपीएफ उसे खोज रही थी. स्वीच वायर का उपयोग एसी बोगी को कूलिंग करने में होता है. बाजार में उसकी जबरदस्त मांग है.

प्रमोद ने बताया कि वह इस मशीन को चोरी कर बाजार में बेचता है. आरपीएफ को सूचना मिली कि प्रमोद सिकंदरपुर में छिपा है. इसकी जानकारी आरपीएफ ने मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती को दी. इंस्पेक्टर ने तुरंत टीम का गठन कर आरपीएफ की टीम के साथ छापेमारी में एएसआइ दयाकांत चौधरी को भेजा. दोनों पुलिस के आपसी समन्वय के कारण आखिकार प्रमोद पकड़ा गया. कुछ दिन पूर्व आरपीएफ और जीआरपी ने इस गिरोह के सदस्य समेत स्वीच वायर कंडक्टर को खरीदने वाले दुकानदार को भी गिरफ्तार किया था.

Next Article

Exit mobile version