सेल्स टैक्स कार्यालय में आग, लाखों की क्षति
भागलपुर: सेल्स टैक्स कार्यालय में मंगलवार देर रात आग लगने से सर्किल विभाग में मौजूद रिकॉर्ड व कागजात खाक हो गये. मौके पर चार दमकल वाहन से आये कर्मियों ने एक घंटे के अंदर आग पर काबू पाया. इस दौरान कार्यालय में मौजूद 11 अलमारी में रखे सभी रिकॉर्ड जल गये. टेबल-कुरसी व पंखे भी […]
भागलपुर: सेल्स टैक्स कार्यालय में मंगलवार देर रात आग लगने से सर्किल विभाग में मौजूद रिकॉर्ड व कागजात खाक हो गये. मौके पर चार दमकल वाहन से आये कर्मियों ने एक घंटे के अंदर आग पर काबू पाया. इस दौरान कार्यालय में मौजूद 11 अलमारी में रखे सभी रिकॉर्ड जल गये. टेबल-कुरसी व पंखे भी जल कर नष्ट हो गये.
सूचना पाकर सदर एसडीओ सुनील कुमार व सेल्स टैक्स के सर्किल इंचार्ज बीपी मल्ल सिंह व अन्य अधिकारी पहुंचे और कर्मचारियों की मदद से कुछ सामान को बाहर निकाला गया. जिस वक्त आग लगी थी कार्यालय में एक भी नाइट गार्ड मौजूद नहीं था. गार्ड का कहना है कि उसके बच्चे की तबीयत खराब हो गयी थी. वह उसका इलाज कराने चिकित्सक के पास गया था.
आग लगने के कारणों का नहीं चला पता : अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. संयुक्त कर आयुक्त ने बताया कि आग लगने की मुख्य वजह अभी तक स्पष्ट नहीं सकी है. लगता है कि शॉट सर्किट से ही आग लगी होगी. वैसे इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजा जा रहा है ताकि वे भी अपने स्तर से जांच कर पता करेंगे कि कहां चूक हुई है. स्थानीय पुलिस (आदमपुर) ने घटना स्थल का जायजा लिया है. आग लगने के कारणों का पता करने में पुलिस लगी है.
पकड़े गये ट्रक के कागजात खाक
आग लगने की घटना में विभाग द्वारा पकड़े गये करीब एक दर्जन ट्रक के कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य पेपर भी खाक हो चुके हैं. अधिकारियों का कहना है कि जिनका कागज जल गया है उन्हें यहां से एक नोटिस दिया जायेगा ताकि उस आधार पर उनका पेपर संबंधित जिलों में दोबारा बन सके.
विभाग ने कराया गोल मटोल एफआइआर
आग लगने की घटना के बाद वाणिज्यकर विभाग ने आदमपुर थाने में गोल-मटोल एफआइआर दर्ज कराया है. एफआइआर में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि किसी ने आग लगा दी या यह महज एक दुर्घटना है. कारण का उल्लेख नहीं किया गया है. विभाग की ओर से स्पष्ट जानकारी नहीं देने के कारण पुलिस के लिए यह केस अब परेशानी का सबब बनने जा रहा है.