रेल समस्या को लेकर रेल मंत्री को भेजा स्मार पत्र
संवाददाताभागलपुर : जिला लोक समिति द्वारा गुरुवार को भागलपुर स्टेशन पर रेल समस्याओं और यात्री सुविधाओं को लेकर रेल मंत्री स्मार -पत्र भेजा गया. भेजे गये स्मार पत्र में डीआरएम कार्यालय खोलने, भागलपुर से किऊल तक विद्युतीकरण करने, इस रूट से राजधानी एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने सहित कई मांगें की गयी हैं. स्मार […]
संवाददाताभागलपुर : जिला लोक समिति द्वारा गुरुवार को भागलपुर स्टेशन पर रेल समस्याओं और यात्री सुविधाओं को लेकर रेल मंत्री स्मार -पत्र भेजा गया. भेजे गये स्मार पत्र में डीआरएम कार्यालय खोलने, भागलपुर से किऊल तक विद्युतीकरण करने, इस रूट से राजधानी एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने सहित कई मांगें की गयी हैं. स्मार पत्र भेजनेवालों में जिला लोक समिति के प्रकाश चंद्र गुप्ता, रामशरण,जवाहर प्रसाद मंडल, फारूख अली, उमा घोष, दीपक कुमार मंडल सहित कई समितियों के सदस्य शामिल हैं.