तसवीर : सुरेंद्र – अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस ने शुरू की पहल- विधि-व्यवस्था डीएसपी राकेश कुमार ने ली सबकी हाजिरी- महीने में एक बार लगानी होगी दागियों को थाने में हाजिरीसंवाददाता, भागलपुर अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस ने अनोखी पहल की है. थाना वार दागी और चार्जशीटेट को अब महीने में एक बार संबंधित थाने में हाजिरी लगानी होगी. गुरुवार को लोदीपुर और गोराडीह थाने में कुल 45 दागी व चार्जशीटेट ने हाजिरी लगायी. डीएसपी विधि-व्यवस्था राकेश कुमार ने सबकी हाजिरी ली. हाजिरी लगाने वालों में ज्यादा दागी और चार्जशीटेट संपत्तिमूलक अपराध में संलिप्त रहे हैं. डीएसपी राकेश ने बताया कि क्राइम कंट्रोल के लिए बड़े पैमाने पर असामाजिक तत्वों को नोटिस भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि जो दागी व चार्जशीटेट निर्धारित तिथि पर थाने में उपस्थित होकर हाजिरी नहीं लगायेंगे, उनके खिलाफ धारा 110 के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. ऐसे लोगों को माना जायेगा कि वे इलाकाई आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहे हैं. गुरुवार को लोदीपुर थाने में कुल 34 और गोराडीह थाने मंे 11 दागियों ने हाजिरी लगायी. 27 और 29 जनवरी को क्रमश: जगदीशपुर और सजौर थाने में दागी व आरोप-पत्रित लोग हाजिरी लगायेंगे. इस मौके पर लोदीपुर इंस्पेक्टर चंद्रशेखर प्रसाद, गोराडीह थानेदार अमर कुमार भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
लोदीपुर-गोराडीह थाने में दागियों ने लगायी हाजिरी
तसवीर : सुरेंद्र – अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस ने शुरू की पहल- विधि-व्यवस्था डीएसपी राकेश कुमार ने ली सबकी हाजिरी- महीने में एक बार लगानी होगी दागियों को थाने में हाजिरीसंवाददाता, भागलपुर अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस ने अनोखी पहल की है. थाना वार दागी और चार्जशीटेट को अब महीने में एक बार संबंधित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement