अमीन बहाली में फर्जीवाड़ा पर गुस्साये छात्र

-पहुंचे सर्टिफिकेट जारी करनेवाली संस्था के शिक्षक के पासफोटो : मनोजवरीय संवाददाता भागलपुरकर्मचारी चयन आयोग द्वारा अमीन बहाली को लेकर ली गयी परीक्षा में शामिल छात्रों के सर्टिफिकेट फर्जी होने की सूचना पर छात्र गुरुवार को आक्रोशित हो गये. वे सीधे उस शिक्षक के पास पहुंच गये, जिन्होंने अमीन का प्रशिक्षण देकर बेगूसराय के ए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 9:02 PM

-पहुंचे सर्टिफिकेट जारी करनेवाली संस्था के शिक्षक के पासफोटो : मनोजवरीय संवाददाता भागलपुरकर्मचारी चयन आयोग द्वारा अमीन बहाली को लेकर ली गयी परीक्षा में शामिल छात्रों के सर्टिफिकेट फर्जी होने की सूचना पर छात्र गुरुवार को आक्रोशित हो गये. वे सीधे उस शिक्षक के पास पहुंच गये, जिन्होंने अमीन का प्रशिक्षण देकर बेगूसराय के ए टेप वेलफेयर सोसाइटी से सर्टिफिकेट दिलाया था. छात्रों ने पूछा कि जब संस्था फर्जी सर्टिफिकेट जारी करती है, तो इतने छात्रों का भविष्य अधर में क्यों लटकाया. जब छात्र शिक्षक फिरोज आलम से पूछने पहुंचे थे, उस समय आलम टीएनबी कॉलेज में नये बैच को अमीन का प्रशिक्षण दे रहे थे. छात्रों ने बताया कि दबाव डालने पर नये बैच के सात-आठ छात्रों को उनका पैसा शिक्षक ने लौटा दिया. शिक्षक आलम ने बताया कि यह रजिस्टर्ड संस्था है. इसके द्वारा अमीन का प्रशिक्षण दिया जाता है. इसके बाद प्रशिक्षण देकर सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है. अगर सरकार को लग रहा है कि संस्था फर्जी है, जांच करे. फिर हकीकत सामने आ जायेगा. उन्होंने बताया कि भागलपुर में वर्ष 2011 से छात्रों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. पहले महादेव सिंह कॉलेज में प्रशिक्षण देते थे. फिलहाल टीएनबी कॉलेज में दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक 300 छात्रों को प्रशिक्षित कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version