स्मिता बेल्लुर के सूफी संगीत ने झुमाया

मंदार महोत्सव का दूसरा दिनसत्येंद्र कुमार संगीत के लोक संगीत ने किया आनंदितसांस्कृतिक व खेल कार्यक्रम का भी हुआ आयोजनफोटो : 15 बांका 24 और 25 : स्मिता बेल्लुर व कार्यक्रम प्रस्तुत करते सत्येंद्र कुमार संगीत प्रतिनिधि, बौंसी मंदार महोत्सव के दूसरे दिन संगीत, सांस्कृतिक और खेल कार्यक्रम का दौर जारी रहा. सांस्कृतिक कार्यक्रम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 11:02 PM

मंदार महोत्सव का दूसरा दिनसत्येंद्र कुमार संगीत के लोक संगीत ने किया आनंदितसांस्कृतिक व खेल कार्यक्रम का भी हुआ आयोजनफोटो : 15 बांका 24 और 25 : स्मिता बेल्लुर व कार्यक्रम प्रस्तुत करते सत्येंद्र कुमार संगीत प्रतिनिधि, बौंसी मंदार महोत्सव के दूसरे दिन संगीत, सांस्कृतिक और खेल कार्यक्रम का दौर जारी रहा. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पर्यटन विभाग की ओर से कराया जा रहा है. बुधवार को पार्श्व गायक कुणाल गांजेवाला ने अपनी सूरीली आवाज से मंदार वासियों के साथ साथ जिले वासियों को झूमने को मजबूर किया था. उसी को आगे बढ़ाते हुए गुरुवार की शाम बेंगलुरु से आयीं स्मिता बेल्लुर ने अपनी सूफी संगीत से लोगों का मन मोहा और आनंदित किया. उन्होंने कई फिल्मी के साथ-साथ अपनी रचना को गाकर लोगों को एक स्थान पर एकत्रित रखा. वहीं लोक संगीत का कार्यक्रम सत्येंद्र कुमार संगीत के द्वारा प्रस्तुत किया गया. इसमें उन्होंने दर्शक व श्रोता को लोक संगीत सुनाया. इस मौके पर पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी के अलावा जिलाधिकारी साकेत कुमार, एसपी डॉ सत्य प्रकाश, मंत्री के आप्त सचिव ओम प्रकाश यादव, मेला ठेकेदार शंकर सिंह, सोनू चौधरी, राजू सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version