ट्रांसफारमर लगाने को लेकर घंटों बंद रही बिजली
संवाददाता, भागलपुर दक्षिणी शहर में गुरुवार को एक मोहल्ले का खराब ट्रांसफारमर बदलने के लिए फ्रेंचाइजी कंपनी ने पूरे विक्रमशिला फीडर की बिजली घंटों बंद करके रखी. इससे दर्जनों मोहल्ले के लोगों को परेशानी हुई. दोपहर तीन बजे प्रभावित हुई बिजली की आपूर्ति देर शाम बहाल हो सकी. दूसरी ओर लोकल फॉल्ट के कारण मिरजानहाट […]
संवाददाता, भागलपुर दक्षिणी शहर में गुरुवार को एक मोहल्ले का खराब ट्रांसफारमर बदलने के लिए फ्रेंचाइजी कंपनी ने पूरे विक्रमशिला फीडर की बिजली घंटों बंद करके रखी. इससे दर्जनों मोहल्ले के लोगों को परेशानी हुई. दोपहर तीन बजे प्रभावित हुई बिजली की आपूर्ति देर शाम बहाल हो सकी. दूसरी ओर लोकल फॉल्ट के कारण मिरजानहाट की बिजली दो घंटे से ज्यादा समय के लिए बंद रही. जबकि उक्त फीडर का मेंटेनेंस चार माह में पांच से अधिक दिनों तक किया गया है. इधर, शहर में भी बिजली संकट गहराया रहा. हरेक क्षेत्र में दिन में दो से चार घंटे की कटौती हुई. जबकि निर्बाध आपूर्ति के लायक शहर को 60 मेगावाट बिजली का आवंटन है.