Advertisement
नगर आयुक्त-पार्षदों में भिड़ंत
भागलपुर: 15 दिनों से अस्थायी सफाइकर्मियों की हड़ताल के कारण शहर में सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. मुख्य पथ सहित सभी गलियों में कचरे का ढेर है. शहर में महामारी की आशंका बन गयी है. दूसरी ओर इसके समाधान की जगह सब अपनी जिद पर अड़े हैं. अस्थायी सफाई कर्मी काम नहीं करना चाहते. […]
भागलपुर: 15 दिनों से अस्थायी सफाइकर्मियों की हड़ताल के कारण शहर में सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. मुख्य पथ सहित सभी गलियों में कचरे का ढेर है. शहर में महामारी की आशंका बन गयी है. दूसरी ओर इसके समाधान की जगह सब अपनी जिद पर अड़े हैं. अस्थायी सफाई कर्मी काम नहीं करना चाहते. जिस एजेंसी को काम मिला है, वह कोई व्यवस्था नहीं कर पा रही.
एक दिन पूर्व तक मेयर व डिप्टी मेयर मामले से खुद को अलग रखे हुए हैं, तो दूसरी ओर नगर आयुक्त नियमों का हवाला दे रहे. हालत यह कि किसी दिन आम शहरी आंदोलनरत हो सकते हैं. गुरुवार को इसी मुद्दे को लेकर नगर निगम में स्थिति अप्रिय हो गयी. सफाई को लेकर पार्षद व नगर आयुक्त के बीच विवाद हो गया. पार्षदों ने नगर आयुक्त पर अभद्र व्यवहार व टिप्पणी करने का आरोप लगाया. पार्षद धरना पर बैठ गये. वे देर रात तक निगम के मुख्य गेट के पास धरना पर बैठे रहे. उनका कहना है कि नगर आयुक्त के माफी मांगे जाने तक वे लोग बेमियादी धरना पर बैठे रहेंगे.
माहौल हुआ गरम
वार्डो में सफाई व्यवस्था को लेकर कई पार्षद वार्ड 26 के पार्षद रंजन सिंह की अगुआई में नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह से मिलने गये थे. पार्षदों का आरोप है कि नगर आयुक्त द्वारा अमर्यादित टिप्पणी व व्यवहार किया गया. इसके बाद पार्षद निगम परिसर में ही धरना पर बैठ गये. रंजन सिंह की अगुआई में एक दर्जन से भी अधिक पार्षद अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये. देर रात तक धरने पर बैठे रंजन सिंह, संजय सिन्हा, संतोष, विनय गुप्ता, नीलकमल, आशीर्ष, मो मिराज, पंकज कुमार, विवेकानंद शर्मा, रामाशीष मंडल, अमरकांत मंडल, गुरुदेव, राजू के साथ अन्य समर्थक ने सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की. पार्षदों की मांग थी कि नगर आयुक्त माफी मांगें.
आरोपों को किया खारिज
नगर आयुक्त ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पार्षद लोग उनसे सफाई की बात करने आये थे. उन्होंने सहयोग की बात कही, तो वे भड़क गये. उन्होंने किसी के साथ र्दुव्यवहार नहीं किया. इधर, सफाई कर्मियों ने गुरुवार को भी हंगामा किया. सफाई की कोशिश कर रहे कर्मियों के साथ मारपीट की. गाड़ियों की हवा निकाल दी. पार्षदों ने इस बात की जानकारी प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी, मेयर व एसडीओ को पत्र भेज कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement