चूड़ा मिल में भीषण आग, आठ लाख का नुकसान

तसवीर : सुरेंद्र – अलीगंज हटिया की घटना, शार्ट-सर्किट से लगी आगसंवाददाता, भागलपुर बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज हटिया स्थित चूड़ा मिल में शुक्रवार को आग लग गयी. इसमें करीब आठ लाख का नुकसान हुआ है. आग शार्ट-सर्किट से लगी. इसकी जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 7:02 PM

तसवीर : सुरेंद्र – अलीगंज हटिया की घटना, शार्ट-सर्किट से लगी आगसंवाददाता, भागलपुर बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज हटिया स्थित चूड़ा मिल में शुक्रवार को आग लग गयी. इसमें करीब आठ लाख का नुकसान हुआ है. आग शार्ट-सर्किट से लगी. इसकी जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मिल मालिक के मुताबिक, बिजली के शार्ट-सर्किट से आग लगी. इसमें किसी की साजिश नहीं है. मिल घनी आबादी के बीच में है और जिस समय आग लगी, उस समय हटिया भी लग चुकी थी. आग लगने से हटिया में अफरातफरी मच गयी. क्या-क्या जला मालिक मिल नरेश साह ने बताया कि आग में मिल की सारी मशीनें, चूड़ा, खुद्दी, हजारों खाली बोरे, धान आदि जल कर राख हो गया. इन सबकी कीमत करीब आठ लाख के आसपास है. उन्होंने बताया कि मिल बीमित है. दमकलकर्मियों के मुताबिक, मिल में सही तरीके से वायरिंग नहीं थी. जहां-तहां बिजली के तार लटके हुए थे. इस कारण शार्ट-सर्किट से आग लग गयी. 18 को है मिल मालिक की बेटी की शादी18 जनवरी को मिल मालिक नरेश साह की बेटी की शादी होने वाली है. इस कारण गुरुवार से ही मिल बंद है. सारे मजदूर, कर्मियों को छुट्टी दे गयी है. मालिक के मुताबिक, मिल के बंद रहने पर आग लगी. आसपास के लोगों ने धुआं निकलते देख मालिक को सूचित किया. इसके बाद लोगों की मदद से आग बुझाने का काम शुरू किया, लेकिन लपटें ज्यादा होने के कारण लोगों का प्रयास नाकाफी साबित हुआ. इस दौरान दमकल भी पहुंच गया. आधे घंटे की मशक्त के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया.

Next Article

Exit mobile version