पुलिस लाइन में सार्जेट मेजर ने किया पौध रोपण

भागलपुर: वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत पुलिस लाइन में गुरुवार को सार्जेट मेजर संजीव कुमार ने पौध रोपण किया. जिसमें 25 गैबियन पौधे लगाये गये. सभी पौधे को बांस की बत्ती से घेर दिया गया है ताकि वह खराब नहीं हो सके. इस मौके पर मेजर ने पुलिस के जवानों से अनुरोध किया कि वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2013 9:31 AM

भागलपुर: वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत पुलिस लाइन में गुरुवार को सार्जेट मेजर संजीव कुमार ने पौध रोपण किया. जिसमें 25 गैबियन पौधे लगाये गये. सभी पौधे को बांस की बत्ती से घेर दिया गया है ताकि वह खराब नहीं हो सके.

इस मौके पर मेजर ने पुलिस के जवानों से अनुरोध किया कि वे लोग अपने-अपने घरों एवं जहां रह रहे हैं पौधरोपण को बढ़ावा दें. इससे जहां पर्यावरण शुद्ध होगा. खास कर पीपल के पत्ते काफी ऑक्सीजन देते हैं इसलिए यह तो बेहद जरूरी है. वन विभाग के रेंज अधिकारी बीपी सिन्हा ने बताया कि पीपल, नीम, कटहल, आंवला सहित अन्य तरह के पौधे लगाये गये. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में विभिन्न सरकारी कार्यालयों में इस बार पौधरोपण किया जा रहा है.

सभी स्थानों पर टिम्बर एवं फलदार पौधे लगाये जा रहे हैं. इस मौके पर फॉरेस्टर बीके पाठक, वन रक्षी रामा शंकर प्रसाद सिंह सहित पुलिस लाइन के जवान व अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version