नामांकन नहीं, तो आंदोलन

भागलपुर: एसएम कॉलेज से आइ कॉम कर चुकीं छात्राओं ने इसी कॉलेज में बीकॉम में नामांकन कराने की मांग को लेकर कॉलेज परिसर में गुरुवार को धरना दिया. छात्राओं का कहना था कि जब इस कॉलेज में वह शुरू से पढ़ती आ रही हैं, तो आगे की पढ़ाई के लिए नामांकन से वंचित क्यों किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2013 9:33 AM

भागलपुर: एसएम कॉलेज से आइ कॉम कर चुकीं छात्राओं ने इसी कॉलेज में बीकॉम में नामांकन कराने की मांग को लेकर कॉलेज परिसर में गुरुवार को धरना दिया. छात्राओं का कहना था कि जब इस कॉलेज में वह शुरू से पढ़ती आ रही हैं, तो आगे की पढ़ाई के लिए नामांकन से वंचित क्यों किया जा रहा है. विश्वविद्यालय या कॉलेज प्रशासन को सीट बढ़ाना हो या कुछ और उपाय करना हो, छात्राओं को हक देना ही होगा.

छात्राओं ने चेतावनी दी कि अगर नामांकन नहीं लिया गया, तो छात्रएं उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जायेंगी. शुक्रवार को भी कॉलेज परिसर में धरना आयोजित करने की घोषणा की गयी. धरना कार्यक्रम का नेतृत्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कॉलेज अध्यक्ष सुरभि पांडेय कर रही थीं.

मौके पर कृति कुमारी, रोशनी कुमारी, नेहा कुमारी, अलका कुमारी, गायत्री कुमारी, आकांक्षा कुमारी, ऋतु कुमारी, नीशू कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, डिम्पल, काजल प्रिया, रश्मि, लवली सुमन, रूपा कुमारी, श्रुति सिन्हा, सोनाली कुमारी, प्रीति कुमारी, वर्षा कुमारी सिंह, मनीषा सिंह, बबली कुमारी, पूजा कुमारी, जीनत परवीन, दीप्ति कुमारी, प्रीति कुमारी मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version