शक के दायरे में कूरियर का पूर्व स्टाफ विक्की
– व्यवसायी पुत्र से विक्की का हुआ था विवादसंवाददाता, भागलपुर व्यवसायी संतोष मुरारका से 10 लाख रंगदारी मांगे जाने के मामले में कूरियर कंपनी का पूर्व स्टाफ विक्की (रामसर) शक के दायरे में है. व्यवसायी पुत्र मोनू से विक्की का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद विक्की को काम से हटा […]
– व्यवसायी पुत्र से विक्की का हुआ था विवादसंवाददाता, भागलपुर व्यवसायी संतोष मुरारका से 10 लाख रंगदारी मांगे जाने के मामले में कूरियर कंपनी का पूर्व स्टाफ विक्की (रामसर) शक के दायरे में है. व्यवसायी पुत्र मोनू से विक्की का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद विक्की को काम से हटा दिया गया था. पुलिस की जांच में भी इस बात का पता चला है. व्यवसायी का कहना है कि विक्की अक्सर सभी से झगड़ जाता था. अपराधियों ने जब दूसरी और तीसरी बार व्यवसायी को फोन किया तो उसमें कुछ ऐसे शब्दों का अपराधियों ने प्रयोग किया, जो कूरियर के कारोबार से जुड़ा हुआ है. इससे व्यवसायी का शक यकीन में बदल गया है. कोतवाली पुलिस गंभीर नहींव्यवसायी ने 14 जनवरी को ही कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी. लेकिन जब 16 जनवरी तक मामले में कोई कार्रवाई पुलिस ने नहीं की, तो व्यवसायी एसएसपी से मिले. अगर पुलिस गंभीर होती तो पहले ही दिन संदिग्ध विक्की को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर सकती थी. लेकिन पुलिस ने पहले दो दिनों तक मामले को छुपा कर रखा. लेकिन जब एसएसपी तक मामला पहुंचा तो आनन-फानन में थाना स्तर से कार्रवाई शुरू की गयी.