कबीर मठ की जमीन पर सरस्वती पूजा रोकने की मांग
वरीय संवाददाता, भागलपुर गोराडीह प्रखंड के संत नगर स्थित कबीर मठ के परिसर में साजिश के तहत सरस्वती पूजा की तैयारी पर रोक लगाने के लिए मठ के महंत जय प्रकाश दास ने जिलाधिकारी को आवेदन दिया है. अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि मठ की जमीन पर अवैध तरीके से कुछ लोग भ्रम […]
वरीय संवाददाता, भागलपुर गोराडीह प्रखंड के संत नगर स्थित कबीर मठ के परिसर में साजिश के तहत सरस्वती पूजा की तैयारी पर रोक लगाने के लिए मठ के महंत जय प्रकाश दास ने जिलाधिकारी को आवेदन दिया है. अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि मठ की जमीन पर अवैध तरीके से कुछ लोग भ्रम फैला कर स्कूल भवन का निर्माण करवा रहे थे, जिसे प्रशासनिक आदेश से रोक दिया गया है. उन्होंने बताया कि मठ परिसर से सटे इस अवैध अर्धनिर्मित स्कूल भवन में यहां के कुछ असामाजिक तत्व सरस्वती पूजा करना चाहते हैं, जिसकी उनके धर्म में मान्यता नहीं है. कबीर पंथ में किसी भी देवी-देवता, मूर्ति पूजा एवं जड़ पूजा की मान्यता नहीं है. उन्होंने डीएम से इस आयोजन को तत्काल रोकने व मठ की अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराने के लिए यहां धारा-144 लगाने की मांग की है.