पुत्र को खोजने की लगायी गुहार

भागलपुर : छोटी खंजरपुर, शिवाजी पथ निवासी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने पंपलेट जारी कर अपने लापता पुत्र विश्वजीत को खोजने की गुहार लोगों से लगायी है. शैलेंद्र के मुताबिक 9 फरवरी 2007 से उनका पुत्र लापता है. अब तक उसका सुराग नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 10:03 PM

भागलपुर : छोटी खंजरपुर, शिवाजी पथ निवासी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने पंपलेट जारी कर अपने लापता पुत्र विश्वजीत को खोजने की गुहार लोगों से लगायी है. शैलेंद्र के मुताबिक 9 फरवरी 2007 से उनका पुत्र लापता है. अब तक उसका सुराग नहीं है.

Next Article

Exit mobile version