टीएमबीयू प्रेस में छपेंगी विवि की कॉपियां

– विवि प्रेस में आठ लाख कॉपियां छापने का निर्णयफोटो विवि की संवाददाता भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रेस में विश्वविद्यालय के परीक्षा की कॉपियां छपेंगी. विवि प्रशासन निर्णय लिया है कि बैचलर पार्ट टू व पार्ट थ्री की उत्तर पुस्तिका की छपायी विवि प्रेस में ही करायी जायेगी. स्नातक के दोनों खंडों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 11:02 PM

– विवि प्रेस में आठ लाख कॉपियां छापने का निर्णयफोटो विवि की संवाददाता भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रेस में विश्वविद्यालय के परीक्षा की कॉपियां छपेंगी. विवि प्रशासन निर्णय लिया है कि बैचलर पार्ट टू व पार्ट थ्री की उत्तर पुस्तिका की छपायी विवि प्रेस में ही करायी जायेगी. स्नातक के दोनों खंडों को मिला कर लगभग आठ लाख कॉपियों की छपायी होनी है, जिसका ऑर्डर कुलपति ने प्रेस को दे दिया है. प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि विवि प्रेस में पहले से ही पेपर उपलब्ध हैं. लगभग आठ लाख कॉपियों की छपायी में विवि प्रशासन को केवल स्याही खर्च करना पड़ेगा. इसमें कुछ कर्मचारियों व राशि की जरूरत थी जो पूरी कर दी गयी है. फिलहाल लगभग बीस कर्मी प्रेस में कार्यरत हैं. कर्मचारियों को इतना बड़ा काम करने का मौका वर्षों बाद मिलेगा. उन्होंने बताया कि छोटे -मोटे काम तो प्रेस में होते रहे हैं, पर अब कॉपियों की छपायी होने से अपेक्षाकृत मोटी रकम विवि को बच पायेगी. ज्ञात हो कि वर्ष 2012 के बाद उत्तर पुस्तिकाओं की छपायी विवि प्रेस में नहीं हुई थी. तत्कालीन कुलपति डॉ विमल कुमार व डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने अपने -अपने कार्यकाल में विवि को अपने प्रेस उपलब्ध होने के बावजूद कॉपियों की खरीदारी की थी. कॉपी खरीदारी में गड़बड़ी का भी आरोप लगा था. आरोप था कि जो कॉपियां कुछ ही खर्च में विवि प्रेस में छप जाती, उसके लिए बाजार को मोटी रकम दे दी गयी. इस मामले को लेकर अभी भी कई छात्र संगठन विजिलेंस से जांच कराने की मांग कर रहे हैं. जांच की बात तो दब गयी, लेकिन एक खुशी देने वाली बात है कि अब विवि का प्रेस छपायी के लिए तैयार है.

Next Article

Exit mobile version