समाज सेवा से राष्ट्र सेवा भावना जगती है
संवाददाता भागलपुर : राष्ट्रीय सेवा योजना की बीएन कॉलेज इकाई की ओर से सात दिनों तक चलनेवाले कार्यक्रम का शुक्रवार को घोसी टोला नाथनगर में उद्घाटन किया गया. इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मणिनाथ चौधरी ने कहा कि स्वच्छ समाज व स्वस्थ भारत के निर्माण में एनएसएस के स्वयं सेवकों की अहम भूमिका […]
संवाददाता भागलपुर : राष्ट्रीय सेवा योजना की बीएन कॉलेज इकाई की ओर से सात दिनों तक चलनेवाले कार्यक्रम का शुक्रवार को घोसी टोला नाथनगर में उद्घाटन किया गया. इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मणिनाथ चौधरी ने कहा कि स्वच्छ समाज व स्वस्थ भारत के निर्माण में एनएसएस के स्वयं सेवकों की अहम भूमिका है. समाज सेवा से ही राष्ट्रीय सेवा की जा सकती है. कार्यक्रम को डॉ केशव नारायण सिंह, डॉ अनिता चौधरी आदि ने भी संबोधित किया. इस मौके पर डॉ अशोक कुमार झा आदि उपस्थित थे.