बंद सिल्क मील से लोहा चुराते गिरफ्तार
भागलपुर : शुक्रवार अल सुबह जीरोमाइल थाना क्षेत्र के भादोपुर गांव में बंद पड़े बिहार सरकार के सिल्क मील से लोहा चोरी करते पुलिस ने एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम मो जिशान है, जो बरहपुरा, इशाकचक का रहने वाला है. उसके पास से करीब दो मन लोहा बरामद […]
भागलपुर : शुक्रवार अल सुबह जीरोमाइल थाना क्षेत्र के भादोपुर गांव में बंद पड़े बिहार सरकार के सिल्क मील से लोहा चोरी करते पुलिस ने एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम मो जिशान है, जो बरहपुरा, इशाकचक का रहने वाला है. उसके पास से करीब दो मन लोहा बरामद हुआ है. सुबह में मील से लोहा चोरी होने की गुप्त सूचना थानेदार प्रवीण झा को मिली. उन्होंने तुरंत गश्ती दल को निर्देश दिया, जिसमें जिशान दबोचा गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. चोरी के अन्य मामलों में भी उसकी संलिप्तता का पता लगाया जा रहा है.