कूरियर संचालक से मांगी 10 लाख की रंगदारी

पीड़ित व्यवसायी संतोष मुरारका ने कोतवाली थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी भागलपुर : शहर के जाने-माने व्यवसायी और डॉल्फिन कूरियर सर्विस के संचालक संतोष कुमार मुरारका से अपराधियों ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. तीन दिन के भीतर तीन बार अपराधियों का फोन व्यवसायी के मोबाइल पर आ चुका है. पैसे नहीं देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 11:00 AM
पीड़ित व्यवसायी संतोष मुरारका ने कोतवाली थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी
भागलपुर : शहर के जाने-माने व्यवसायी और डॉल्फिन कूरियर सर्विस के संचालक संतोष कुमार मुरारका से अपराधियों ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है.
तीन दिन के भीतर तीन बार अपराधियों का फोन व्यवसायी के मोबाइल पर आ चुका है. पैसे नहीं देने पर अपराधियों ने व्यवसायी पिता-पुत्र को गोली मारने की धमकी दी है.
पूरा परिवार दहशत में : शुक्रवार को पीड़ित व्यवसायी संतोष और उनका पुत्र मोनू मुरारका ने एसएसपी विवेक कुमार से मिल कर जान-माल की रक्षा की गुहार लगायी. एसएसपी ने व्यवसायी को हर संभव कार्रवाई का आश्वासन दिया है. अपराधियों ने जिस मोबाइल से व्यवसायी को फोन किया था, उस नंबर का पता लगाने का निर्देश एसएसपी ने कोतवाली इंस्पेक्टर को दिया है.
घटना से व्यवसायी और उनका पूरा परिवार दहशत में है. पीड़ित व्यवसायी कोतवाली थाना क्षेत्र के अनंत राम लेन, सूजागंज के रहनेवाले हैं. घर के नीचे ही उनका डॉल्फिन कूरियर सर्विस है.
बाबू कुल्हाड़ी के नाम से मांगी रंगदारी : अपराधियों ने 14 जनवरी को दोपहर करीब 2.15 बजे व्यवसायी के मोबाइल पर फोन किया. व्यवसायी बूढ़ानाथ में रूद्राभिषेक करा रहे थे, फोन उनकी पत्नी सविता देवी ने उठाया. फोन करनेवाले ने कहा कि पुजारी से कहना दस लाख रुपये तैयार रखे, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. बूढ़ानाथ से लौटने के बाद सविता ने मामले की जानकारी पति संतोष मुरारका को दी. पुन: 15 जनवरी को दो बार अपराधियों का धमकी भरा फोन व्यवसायी के मोबाइल पर आया और पैसों की मांग की गयी. इस बार व्यवसायी ने फोन रिसीव किया.
उन्होंने फोन करनेवाले का नाम पूछा तो उसने खुद को रिजवान उर्फ बाबू कुल्हाड़ी बताया. आनन-फानन में व्यवसायी ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने संबंधित नंबर के धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.
सिटी एएसपी वीणा कुमारी को जांच का जिम्मा
रंगदारी मांगनेवाले अपराधियों की धर-पकड़ के लिए एसएसपी विवेक कुमार ने सिटी एएसपी वीणा कुमारी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है. उनके साथ कोतवाली इंस्पेक्टर आरपी वर्मा भी रहेंगे. पुलिस मोबाइल नंबर को खंगालेगी और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करेगी. साथ ही मामले में संदिग्ध कूरियर सर्विस के पूर्व स्टाफ विक्की की भी संलिप्तता का पता लगायेगी.

Next Article

Exit mobile version