सीबीएसइ: बोर्ड परीक्षा के लिए हेल्पलाइन दो से
-पाठ्यक्रम संबंधित जवाब के साथ मिलेगी डाइटिंग टिप्स भीसंवाददाताभागलपुर: बोर्ड परीक्षार्थियों का तनाव कम करने के लिए दो फरवरी से हेल्पलाइन सेवा शुरू की जायेगी. यह हेल्पलाइन सेवा 17 फरवरी तक चलेगी. हेल्पलाइन के जरिये परीक्षा की तैयारी से संबंधित कोई भी दुविधा दूर की जायेगी. बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार हेल्पलाइन के जरिए […]
-पाठ्यक्रम संबंधित जवाब के साथ मिलेगी डाइटिंग टिप्स भीसंवाददाताभागलपुर: बोर्ड परीक्षार्थियों का तनाव कम करने के लिए दो फरवरी से हेल्पलाइन सेवा शुरू की जायेगी. यह हेल्पलाइन सेवा 17 फरवरी तक चलेगी. हेल्पलाइन के जरिये परीक्षा की तैयारी से संबंधित कोई भी दुविधा दूर की जायेगी. बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार हेल्पलाइन के जरिए छात्रों के सवालों के जवाब विषय विशेषज्ञ देंगे. साथ ही छात्रों को परीक्षा की तैयारी से संबंधित परेशानियों, खान-पान, अच्छी सेहत से जुड़े टिप्स भी देंगे. 24 जनवरी को सीबीएसइ के दिल्ली कार्यालय में बैठक होगी, जिसमें हेल्पलाइन सेवा में बरती जानेवाली सावधानियों पर भी चर्चा की होगी. इससे जुड़ी तमाम जानकारी जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट पर जारी की जायेगी. टोल फ्री नंबर पर मिलेगा जवाबबोर्ड ने छात्रों के लिए टोल फ्री नंबर जारी की है. छात्र इस सेवा का लाभ दो फरवरी से ले सकेंगे. 1800118002 पर कॉल कर परीक्षार्थी अपने सवाल पूछ सकते हैं. ज्यादा जानकारी पाने के लिए छात्र ६६६.ूु२ी.ल्ल्रू.्रल्ल पर भी जा सकते हैं. सुबह 9.30 बजे से शाम 7 बजे तक छात्र कॉल कर सकते हैं. यह सेवा सोमवार से शुक्रवार तक ही होगी.