ठंड की मार, अस्पताल में मरीज घटे
– जेएलएनएमसीएच व सदर अस्पताल में आपात स्थिति में ही आ रहे मरीज वरीय संवाददाता भागलपुर : ठंड का असर सरकारी अस्पतालों में भी दिख रहा है. पूर्वी बिहार के बड़े अस्पताल जेएलएनएमसीएच में आम तौर पर जहां ओपीडी में हजार-15 सौ मरीजों की जांच रोजाना किये जाते थे अभी पांच से छह सौ पर […]
– जेएलएनएमसीएच व सदर अस्पताल में आपात स्थिति में ही आ रहे मरीज वरीय संवाददाता भागलपुर : ठंड का असर सरकारी अस्पतालों में भी दिख रहा है. पूर्वी बिहार के बड़े अस्पताल जेएलएनएमसीएच में आम तौर पर जहां ओपीडी में हजार-15 सौ मरीजों की जांच रोजाना किये जाते थे अभी पांच से छह सौ पर आ गया है. 11 बजे के पहले अस्पताल में न तो मरीज आते हैं न ही चिकित्सक आते हैं. अस्पताल में चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ रहता है. मंगलवार को 450 एवं शनिवार को 850 मरीजों की जांच ओपीडी में की गयी. यही हाल सदर अस्पताल का भी है. एक तो यहां चिकित्सकों की कमी पहले से है उस पर ठंड की वजह से मरीजों की संख्या बहुत कम हो गयी है. ओपीडी में सौ-डेढ़ सौ मरीजों की जांच की जाती है. इधर जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल कहते हैं कि ठंड की वजह से मरीजों की संख्या में कमी आयी है.