– बिजली विभाग को आग लगने की घटना की जांच का दिया था निर्देश – भवन निर्माण विभाग ने रिपेयरिंग को लेकर कार्यालय का किया निरीक्षण- अग्निशमन विभाग को दोबारा फायर सिलिंडर लगाने को भेजा जायेगा पत्र वरीय संवाददाता, भागलपुरसेल्स टैक्स कार्यालय में आग लगने की घटना के चार दिन बाद भी बिजली विभाग के अधिकारियों ने जांच शुरू नहीं की है. हालांकि शनिवार को भवन निर्माण विभाग के अभियंता ने रिपेयरिंग को लेकर कार्यालय का निरीक्षण किया है. सर्किल इंचार्ज विजय मल्ल सिंह ने बताया कि किन कारणों से शॉर्ट सर्किट हुआ, इसकी जांच के लिए बिजली विभाग को पत्र भेजा गया था, लेकिन उनकी ओर से अब तक कोई जांच करने नहीं पहुंचा है. थाने में भी मामले की प्राथमिकी की दर्ज करा दी गयी है. घटना के बाद भवन की मरम्मत के लिए भवन निर्माण विभाग के अधिकारी ने शनिवार को मुआयना किया है. कार्यालय के पास बरामदे पर भी दो-दो फीट खाली जगहों को भरने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग को फायर सिलिंडर लगाने के लिए पहले भी पत्र भेजा गया था, लेकिन अब तक फायर सिलिंडर भी नहीं लगाया गया है. बता दें कि सेल्स टैक्स कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में 13 जनवरी की देर रात आग लग गयी थी. इसमें सभी पुराने दस्तावेज जल गये थे.
चार दिन बाद भी सेल्स टैक्स कार्यालय में नहीं हुई जांच
– बिजली विभाग को आग लगने की घटना की जांच का दिया था निर्देश – भवन निर्माण विभाग ने रिपेयरिंग को लेकर कार्यालय का किया निरीक्षण- अग्निशमन विभाग को दोबारा फायर सिलिंडर लगाने को भेजा जायेगा पत्र वरीय संवाददाता, भागलपुरसेल्स टैक्स कार्यालय में आग लगने की घटना के चार दिन बाद भी बिजली विभाग के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement