ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार जख्मी

कहलगांव. कहलगांव के गांगुली पार्क चौक पर शनिवार को ट्रक की ठोकर से मोटरसाइकिल पर सवार वार्ड पार्षद आशा चौधरी के पति सुरेश चौधरी घायल हो गये. वअ मोटरसाइकिल से काजीपुरा मुहल्ला की ओर जा रहे थे. गांगुली पार्क चौक के चौमुखी रास्ता को पार करने के दौरान पीरपैंती की ओर से आ रहे छर्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 10:02 PM

कहलगांव. कहलगांव के गांगुली पार्क चौक पर शनिवार को ट्रक की ठोकर से मोटरसाइकिल पर सवार वार्ड पार्षद आशा चौधरी के पति सुरेश चौधरी घायल हो गये. वअ मोटरसाइकिल से काजीपुरा मुहल्ला की ओर जा रहे थे. गांगुली पार्क चौक के चौमुखी रास्ता को पार करने के दौरान पीरपैंती की ओर से आ रहे छर्री लदे ट्रक (डब्लूबी 41एफ 9218) ने ठोकर मार दी. इससे वह दूर जा गिरे. उनकी मोटरसाइकिल ट्रक के नीचे आ गयी. ड्राइवर ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. इस हादसे से गुस्साये लोगों ने करीब एक घंटा तक रोड जाम कर दिया. पुलिस के आने पर ट्रक मालिक के प्रतिनिधि ने मोटरसाइकिल मरम्मत के लिए पांच हजार रुपये देने पर सहमति जतायी. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया. बता दें कि गांगुली पार्क चौक पर आये दिन दुर्घटना हो रही है. कुछ दिन पहले सड़क पार करने के दौरान चौधरी ब्रदर्स पेट्रोल पंप के मालिक रणधीर चौधरी भी ट्रक की चपेट में आ गये थे. वह बाल-बाल बचे थे. लोगों पार्क चौक व स्टेशन चौक पर लगातार ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version