एसएम कॉलेज में छह डिमोंसट्रेटर प्रतिनियुक्त

भागलपुर. कार्य की आवश्यकता को देखते हुए तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने छह प्रयोग प्रदर्शकों को एसएम कॉलेज में प्रतिनियुक्त किया है. इसमें बसंती सिंह (पीजी रसानशास्त्र), कृष्णा कुमारी (पीजी बॉटनी), इंदु देवी (होम साइंस), रेणु कुमारी सिन्हा (पीजी जूलॉजी), रंजना गांगुली (पीजी केमिस्ट्री) व फातिमा बेनजीर (पीजी बॉटनी) को अविलंब प्रतिनयिुक्त स्थान पर योगदान देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 11:02 PM

भागलपुर. कार्य की आवश्यकता को देखते हुए तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने छह प्रयोग प्रदर्शकों को एसएम कॉलेज में प्रतिनियुक्त किया है. इसमें बसंती सिंह (पीजी रसानशास्त्र), कृष्णा कुमारी (पीजी बॉटनी), इंदु देवी (होम साइंस), रेणु कुमारी सिन्हा (पीजी जूलॉजी), रंजना गांगुली (पीजी केमिस्ट्री) व फातिमा बेनजीर (पीजी बॉटनी) को अविलंब प्रतिनयिुक्त स्थान पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है. यह जानकारी विवि प्रवक्ता डॉ इकबाल अहमद ने दी. ज्ञात हो कि प्रयोग प्रदर्शकों की कमी के कारण एसएम कॉलेज के उक्त विभागों में छात्र-छात्राओं को प्रयोग करने में काफी परेशानी हो रही थी.

Next Article

Exit mobile version