… अबतक जाग रहे मेरे हुजूर
– मोजाहिदपुर पूरब टोला में जश्न-ए- ईद मिलादुन्नबी का आयोजन संवाददाता,भागलपुर. पूरब टोला मोहम्मदी कमेटी की ओर से शनिवार की रात मोजाहिदपुर में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया. हाफिज मो कैफ की सर परस्ती में कार्यक्रम आयोजित किया गया. हाफिज मो तारीख ने नातिया कलाम ‘ कैफ का आलम कुछ मत पूछो, नूर का […]
– मोजाहिदपुर पूरब टोला में जश्न-ए- ईद मिलादुन्नबी का आयोजन संवाददाता,भागलपुर. पूरब टोला मोहम्मदी कमेटी की ओर से शनिवार की रात मोजाहिदपुर में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया. हाफिज मो कैफ की सर परस्ती में कार्यक्रम आयोजित किया गया. हाफिज मो तारीख ने नातिया कलाम ‘ कैफ का आलम कुछ मत पूछो, नूर का लम्हा-लम्हा नूर. ऐसा लगता है के, अबतक जाग रहे हैं मेरे हुजूर. उक्त पंक्ति सुन जलसा में बैठे लोग झूम उठे. जलसा को मौलाना शफी रजा, मौलाना सैयद अहमद रजा, हाफिज मिन्हाज आदि ने भी संबोधित किया. मंच संचालन शहबाज रजा ने किया. मौके पर पार्षद मो शाहीद खान, मो सहजादा, मो साकिब, बबन आदि उपस्थित थे.