छात्र आशीष प्रकरण में फैसला 31 को
संवाददाता,भागलपुर. ललमटिया थाना कांड संख्या 258/07 छात्र आशीष प्रकरण में शनिवार को छठा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव कुमार शुक्ला की अदालत में सरकार व बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं के बीच बहस हुई. अधिवक्ता किशोर झा ने बताया कि आशीष मामले में 31 जनवरी को फैसला आने की संभावना है. सेंट जोसेफ स्कूल के […]
संवाददाता,भागलपुर. ललमटिया थाना कांड संख्या 258/07 छात्र आशीष प्रकरण में शनिवार को छठा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव कुमार शुक्ला की अदालत में सरकार व बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं के बीच बहस हुई. अधिवक्ता किशोर झा ने बताया कि आशीष मामले में 31 जनवरी को फैसला आने की संभावना है. सेंट जोसेफ स्कूल के छात्र आशीष की पिटाई से मौत हो गयी थी. परिजनों का आरोप था कि शिक्षक मो इदरीस ने कक्षा में ही डस्टर व थप्पड़ -थप्पड़ मार कर उसे अधमरा कर दिया था. इससे आशीष की मौत हो गयी थी. घटना को लेकर स्कूल प्रशासन पर भी शक की सूई उठी थी.