थाना घेरा, पुलिस ने एक महिला को पीआर बांड पर छोड़ा–गांजा बॉक्स
संवाददाता, भागलपुर पार्वती देवी के घर छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक अन्य महिला को भी हिरासत में लिया था. वह महिला पार्वती देवी की पड़ोसी थी और अपने गोद में बच्चे को लेकर टीवी देखने पहुंची थी. इस दौरान पुलिस का घर में छापा पड़ गया. पुलिस ने पार्वती के साथ उक्त महिला को […]
संवाददाता, भागलपुर पार्वती देवी के घर छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक अन्य महिला को भी हिरासत में लिया था. वह महिला पार्वती देवी की पड़ोसी थी और अपने गोद में बच्चे को लेकर टीवी देखने पहुंची थी. इस दौरान पुलिस का घर में छापा पड़ गया. पुलिस ने पार्वती के साथ उक्त महिला को भी थाने ले आयी. इसके विरोध में मोहल्ले की महिलाएं ललमटिया थाना पहुंच गयी. इस दौरान सिटी एसपी आदित्य कुमार भी आ गये. उन्होंने खुद उस महिला से पूछताछ की. उस महिला की इसमें संलिप्तता न पाकर सिटी एसपी के निर्देश पर पीआर बांड भरवा कर महिला को थाने से तुरंत छोड़ दिया गया.