एफआइआर के बाद भी आ रहा अपराधियों का फोन
– व्यवसायी से मांगा जा रहा है दस लाख संवाददाता, भागलपुर डॉल्फिन कूरियर के मालिक संतोष कुमार मुरारका से 10 लाख रंगदारी मांगने के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी अपराधियों का फोन व्यवसायी के मोबाइल पर आ रहा है. शुक्रवार रात को भी अपराधियों ने व्यवसायी को फोन कर पुन: पैसे की […]
– व्यवसायी से मांगा जा रहा है दस लाख संवाददाता, भागलपुर डॉल्फिन कूरियर के मालिक संतोष कुमार मुरारका से 10 लाख रंगदारी मांगने के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी अपराधियों का फोन व्यवसायी के मोबाइल पर आ रहा है. शुक्रवार रात को भी अपराधियों ने व्यवसायी को फोन कर पुन: पैसे की बात दोहरायी. इससे व्यवसायी का पूरा परिवार भयभीत हो गया है. पूर्व मंे भी अपराधियों ने दो दिनों के भीतर तीन बार फोन कर पैसों की मांग की और रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. अपराधी के फोन के बाद व्यवसायी को सुरक्षा दी गयी है. कोतवाली पुलिस गश्ती के दौरान व्यवसायी के घर की ओर से गुजरती है. पुलिस ने निकाला नंबर का डिटेल्सअपराधियों ने जिस मोबाइल नंबर से फोन किया था, पुलिस ने उसका डिटेल्स निकला लिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उक्त नंबर किसी फरजी आइडी प्रूफ पर लिया गया है. नंबर कोलकाता है. इस मामले में पुलिस कोलकाता जाकर भी छानबीन करने की योजना बना रही है. पूर्व स्टाफ विक्की से हुई पूछताछव्यवसायी ने अपने जिस पूर्व स्टाफ विक्की पर शक जाहिर किया था, उससे पुलिस पूछताछ कर चुकी है. वह रामसर का रहनेवाला है. पूछताछ में उससे पुलिस को कुछ विशेष हाथ नहीं लगा. पूछताछ के बाद विक्की को छोड़ दिया गया है. ————–मामले की छानबीन की जा रही है. जिस नंबर से व्यवसायी को फोन आया था, वह कोलकाता है. नंबर को खंगाला जा रहा है. जांच में पता चला है कि नंबर का उपयोग व्यवसायी को सिर्फ फोन करने के लिए किया गया है. – आदित्य कुमार, सिटी एसपी