पार्षद प्रत्याशी के घर से 90 किलो गांजा बरामद

भागलपुर: पुलिस ने समाजसेवा की आड़ में गांजा की तस्करी करने का खुलासा किया है. शनिवार की शाम ललमटिया थाना क्षेत्र के गोलदारपट्टी, पासी टोला में पार्षद का चुनाव लड़ चुकी पार्वती देवी के घर छापेमारी कर पुलिस ने 90 किलो गांजा बरामद किया. मौके पर से कथित समाज सेविका पार्वती देवी को पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 9:03 AM
भागलपुर: पुलिस ने समाजसेवा की आड़ में गांजा की तस्करी करने का खुलासा किया है. शनिवार की शाम ललमटिया थाना क्षेत्र के गोलदारपट्टी, पासी टोला में पार्षद का चुनाव लड़ चुकी पार्वती देवी के घर छापेमारी कर पुलिस ने 90 किलो गांजा बरामद किया. मौके पर से कथित समाज सेविका पार्वती देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका पति गणोश प्रसाद साह भाग निकला.
पार्वती दो बार वार्ड नंबर-12 से पार्षद का चुनाव लड़ चुकी हैं. हालांकि दोनों बार वह हार गयीं थीं. पार्वती ने अपने घर में पलंग के नीचे छह बोरियों में गांजा को छुपा कर रखा था. इसकी भनक नाथनगर इंस्पेक्टर जमील असगर और ललमटिया थानेदार रोहित कुमार सिंह को लगी. इंस्पेक्टर ने मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. इसके बाद टीम का गठन कर शाम में छापेमारी की गयी, जिसमें पुलिस को यह सफलता हाथ लगी.
पुलिस को ङोलना पड़ा भारी विरोध
पार्वती देवी पर समाज सेविका का ठप्पा लगा था. इस कारण पुलिस को छापेमारी में भारी विरोध ङोलना पड़ा. जैसे ही पुलिस पार्वती देवी के घर के दरवाजे पर पहुंची लोगों ने पुलिस का विरोध किया. जैसे-तैसे विरोध के बीच पुलिस घर में प्रवेश कर गयी और तलाशी शुरू कर दी. एक कमरे में पुलिस को पलंग के नीचे प्लास्टिक की छह बोरियों में गांजा मिला. गांजा बरामद होते ही लोगों का विरोध ठंडा पड़ गया. पुलिस ने घर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली. इस दौरान छोटे-छोटे पैकेट में भी किलो-आधा किलो गांजा बरामद हुआ. छापेमारी की भनक लगते ही पार्वती देवी का पति गणोश साह व उनके तीनों बेटे भाग निकले. गणोश कपड़ा का व्यवसाय करता है.

Next Article

Exit mobile version