profilePicture

सामूहिक उपनयन संस्कार आठ को

– बूढ़ानाथ मंदिर में नि:शुल्क उपनयन संस्कार कराने की तैयारी को लेकर बैठकसंवाददाता, भागलपुरअखिल भारतीय कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच की रविवार को जोगसर ग्वाल टोली स्थित संगीता तिवारी के आवास पर डॉ पीएन पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में आठ फरवरी को बूढ़ानाथ मंदिर में ब्राह्मण बच्चों का सामूहिक उपनयन संस्कार नि:शुल्क कराने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 7:02 PM

– बूढ़ानाथ मंदिर में नि:शुल्क उपनयन संस्कार कराने की तैयारी को लेकर बैठकसंवाददाता, भागलपुरअखिल भारतीय कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच की रविवार को जोगसर ग्वाल टोली स्थित संगीता तिवारी के आवास पर डॉ पीएन पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में आठ फरवरी को बूढ़ानाथ मंदिर में ब्राह्मण बच्चों का सामूहिक उपनयन संस्कार नि:शुल्क कराने का निर्णय लिया गया. डॉ पीएन पांडेय ने कान्यकुब्ज समाज के उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही. अधिवक्ता निशित कुमार मिश्रा ने कहा कि सामाजिक कार्यों के लिए एकजुट होना जरूरी है. महिला नेत्री संगीता तिवारी ने कहा कि ब्राह्मण समाज के लिए मैरेज ब्यूरो की स्थापना होनी चाहिए. राजीव तिवारी ने कान्यकुब्ज समाज की डायरेक्ट्री बनाने व अवध बिहारी पाठक ने नि:शुल्क चिकित्सालय खोलने की बात कही. बैठक में जिले के विभिन्न स्थानों के समाज से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया. बैठक में चंद्रशेखर पांडेय, राकेश पांडेय, आशुतोष दीक्षित, नीरज तिवारी, प्रणत भारती, संतोष कुमार तिवारी, राहुल तिवारी, बुलबुल चौधरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version