आज सबौर को नहीं मिलेगी बिजली
भागलपुर. सबौर ग्रिड में इंसूलेटर बदलने को लेकर सोमवार को सबौर और आसपास के क्षेत्र को बिजली नहीं मिलेगी. सबौर ग्रिड से सबौर विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली लाइन को सुबह 9.30 बजे से शाम चार बजे तक शट डाउन रखा जायेगा. इससे सबौर ( शहरी व ग्रामीण) लोदीपुर, प्रशस्तडीह आदि क्षेत्र की बिजली आपूर्ति […]
भागलपुर. सबौर ग्रिड में इंसूलेटर बदलने को लेकर सोमवार को सबौर और आसपास के क्षेत्र को बिजली नहीं मिलेगी. सबौर ग्रिड से सबौर विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली लाइन को सुबह 9.30 बजे से शाम चार बजे तक शट डाउन रखा जायेगा. इससे सबौर ( शहरी व ग्रामीण) लोदीपुर, प्रशस्तडीह आदि क्षेत्र की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी.