पासवान समुदाय को जल्द ही महादलित में किया जायेगा शामिल : नरेंद्र

मंदार महोत्सव का समापन पर बोले कृषि मंत्रीपर्यटन को मिले बढ़ावा तो उसी पैसे से चलेगा बिहार : विनयप्रतिनिधि, बौंसी पासवान भाइयों को भी महादलित समुदाय में शामिल करने की योजना बनायी जा रही है. सरकार को सिर्फ आयोग के फैसले का इंतजार है. उक्त बातें मंदार महोत्सव के समापन समारोह के दौरान सूबे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 8:02 PM

मंदार महोत्सव का समापन पर बोले कृषि मंत्रीपर्यटन को मिले बढ़ावा तो उसी पैसे से चलेगा बिहार : विनयप्रतिनिधि, बौंसी पासवान भाइयों को भी महादलित समुदाय में शामिल करने की योजना बनायी जा रही है. सरकार को सिर्फ आयोग के फैसले का इंतजार है. उक्त बातें मंदार महोत्सव के समापन समारोह के दौरान सूबे के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने कही. सरकार नजर बनाये हुए हैपिछले पांच दिनों से जारी मंदार महोत्सव का समापन के मौके पर कृषि मंत्री श्री सिंह ने कहा कि उनकी सरकार के द्वारा दलित समाज के कई समुदाय के लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने के लिए महादलित बनाया गया. इसके बाद उनको कई प्रकार की सुविधा दी गयी. सरकार नजर बनाये हुए है, दो से तीन माह के अंदर पासवान जाति को भी महादलित समुदाय में शामिल करने की योजना है. आयोग के फैसले के बाद उनको शामिल किया जायेगा. ताकि उनको भी सरकारी योजना का लाभ मिल सके. वहीं इस मौके पर मंत्री विनय बिहारी ने कहा कि बिहार में कई ऐसे पर्यटक स्थल हैं जहां अगर उसका उत्थान हो जाय तो सिर्फ पर्यटक के पैसे से ही बिहार चलेगा.

Next Article

Exit mobile version