25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनल में पहंुची बेला फुलवरिया की टीम

कहलगांव. चांय टोला कैथपुरा के मैदान पर चल रहे श्रीकृष्ण मंडल मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच रविवार को बेला फुलवरिया और कटोरिया के बीच खेला गया. बेला फुलवरिया ने कटोरिया को हरा कर फाइनल में जगह बना ली. निर्धारित समय तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी. अतिरिक्त समय में भी कोई […]

कहलगांव. चांय टोला कैथपुरा के मैदान पर चल रहे श्रीकृष्ण मंडल मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच रविवार को बेला फुलवरिया और कटोरिया के बीच खेला गया. बेला फुलवरिया ने कटोरिया को हरा कर फाइनल में जगह बना ली. निर्धारित समय तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी. अतिरिक्त समय में भी कोई गोल नहीं कर सकी. मैच का फैसला पेनल्टी शूट आउट से हुआ. बेला फुलवरिया की टीम 4-2 से विजयी रही. बेला फुलवरिया के खिलाड़ी बाबू लाल हेंब्रम को मैन ऑफ मैच दिया गया. फाइनल मैच 25 जनवरी को वंशीपुर व बेला फुलवरिया के बीच खेला जायेगा. मैच रेफरी शैलेंद्र मंडल व आशुतोष मंडल, लाइन मैन रॉकी कुमार, कुणाल भारती, उद्घोषक गौतम कुमार, सुबोध मंडल, विपिन कुमार एवं सुमन कुमार थे. आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिरुद्ध मंडल, अतिथि पूर्व शिक्षक जागेश्वर मंडल, तेतर मुनी, अमन कुमार, निरंजन मंडल, प्रमोद मंडल के अलावा बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे. क्विज का आयोजन कहलगांव. आदर्श मध्य विद्यालय कैथपुरा चांय टोला में जीवन ज्योति क्विज का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा 6 से 10 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. आसपास के एकचारी, वंशीपुर, सनोखर, मजदाहा, धनौरा, चांय टोला, पनखोरिया, चन्नो आदि के 638 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. सभी प्रतिभागी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. टॉप 10 को विशेष पुरस्कार व ओवरऑल चैंपियन को विशिष्ट पुरस्कार दिया गया. क्विज का आयोजन जीवन ज्योति संस्थान के गौतम कुमार, संतोष कुमार, गोविंद कुमार एवं अमन कुमार ने किया. यह आयोजन प्रति वर्ष संस्थान द्वारा कराया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें