दूसरे दिन भी नगर सफाई कर्मचारी संघ की हड़ताल जारी

– दिन के साथ रात में भी उठ रहा है कूड़ा- एजेंसी वाले सफाई उपकरण की करें मुकम्मल व्यवस्थासंवाददाता, भागलपुर शुक्रवार को अस्थायी सफाई कर्मियों की हड़ताल खत्म हुई और शनिवार से निगम के स्थायी सफाइकर्मियों ने हड़ताल शुरू कर दी. स्थायी सफाईकर्मी की हड़ताल रविवार को भी जारी रही. नगर सफाई कर्मचारी संघ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 9:02 PM

– दिन के साथ रात में भी उठ रहा है कूड़ा- एजेंसी वाले सफाई उपकरण की करें मुकम्मल व्यवस्थासंवाददाता, भागलपुर शुक्रवार को अस्थायी सफाई कर्मियों की हड़ताल खत्म हुई और शनिवार से निगम के स्थायी सफाइकर्मियों ने हड़ताल शुरू कर दी. स्थायी सफाईकर्मी की हड़ताल रविवार को भी जारी रही. नगर सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बोंगा हरि ने कहा कि हमारी हड़ताल जारी है और 215 स्थायी कर्मचारी हड़ताल पर हैं और यह हड़ताल जारी रहेगी. इधर निगम का दावा है कि आधे से अधिक सफाई कर्मचारी वार्ड 37 से 51 वार्ड में काम कर रहे हैं. लगभग 420 अस्थायी सफाइकर्मी एजेंसी के साथ मिल कर सफाई करने में लगे हैं. निगम के स्वच्छता प्रभारी ने बताया कि रात को सफाई का काम हो रहा है, ताकि जल्द से जल्द शहर के चौक-चौराहों से लेकर गली-मोहल्ले का कूड़ा साफ किया जा सके. रविवार को लोहिया पुल के नीचे के कूड़ा की सफाई की गयी. यहां 15 दिन से कूड़ा जमा था. निजी एजेंसी को चेतावनी नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने सफाई व्यवस्था को पूरी व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निजी सफाई एजेंसी से कहा है कि वह सफाई के सभी उपकरण की व्यवस्था एक सप्ताह के अंदर करे. उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जायेगा और अगर समुचित तरीके से सफाई नहीं होगी तो निजी एजेंसी की को भुगतान होनेवाली राशि में कटौती की जायेगी. वहीं एजेंसी वालों ने कहा कि एक से 35 वार्ड में अस्थायी सफाइकर्मियों के साथ मिल कर सफाई की जा रही है. जल्द ही कूड़ा उठानेवाला ऑटो ट्रीपर भी लाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version